
वर्ष दर वर्ष आधार पर 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही में सीमेंस (Siemens) के शुद्ध लाभ में 18% बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
2016-17 की समान अवधि में कमाये गये 186.2 करोड़ रुपये के मुकाबले सीमेंस का मुनाफा 219.7 करोड़ रुपये रहा। मुनाफे में बढ़ोतरी इसकी शुद्ध आमदनी बढ़ने से हुई, 2,982.9 करोड़ रुपये से 10.6% की बढ़त के साथ 3,163.1 करोड़ रुपये रही। इस दौरान सीमेंस को मिले ठेके 22% अधिक 2,923.6 करोड़ रुपये के रहे।
जानकारों की उम्मीद के मुताबिक रहे परिणामों में सीमेंस का एबिटा 15.9% बढ़ कर 322.80 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 47 आधार अधिक 10.2% रहा। कल शाम घोषित किये गये नतीजों का प्रभाव कंपनी के शेयर पर आज नहीं दिखा, बल्कि इसमें गिरावट आयी है।
बीएसई में सीमेंस का शेयर 1,127.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,072.00 रुपये पर खुला और 11 बजे के करीब 994.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके बाद करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 73.55 रुपये या 6.52% की गिरावट के साथ 1,054.35 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 03 मई 2018)
Add comment