आज रुचि सोया (Ruchi Soya) का शेयर भाव 12% से अधिक ऊपर चढ़ा है।
दरअसल खबर है कि पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurveda) ने दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही रुचि सोया को खरीदने के लिए सबसे बड़ी पेशकश की है। केंद्र सरकार की भारतीय बैंकों में बैड लोन खत्म करने की योजना के तहत 12,000 करोड़ रुपये के ऋण दावों के कारण रुचि सोया को नीलामी प्रक्रिया की ओर जाना पड़ा है। खबरों के अनुसार रुचि सोया के लिए पतंजलि ने अदाणी विल्मर, गोदरेज एग्रोवेट और इमामी को पछाड़ते हुए 4,000-4,500 करोड़ रुपये की बोली लगायी है।
बीएसई में रुचि सोया का शेयर 13.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 14.75 रुपये पर खुला और पौने 11 बजे के आस-पास 16.05 रुपये के ऊपरी स्तर तक गया। 1.50 बजे के आस-पास रुचि सोया के शेयरों में 1.65 रुपये या 12.31% की कमजोरी के साथ 15.05 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 07 मई 2018)
Add comment