
पीएनसी इन्फ्राटेक (PNC Infratech) के शेयर में आज 2% से अधिक की मजबूती आयी है।
कंपनी को उत्तर प्रदेश में एक राजमार्ग परियोजना को समय से पहले पूरा करने पर एनएचएआई (NHAI) से 34 करोड़ रुपये का बोनस मिला है। कंपनी ने एनएच-231 के 166.44 किमी रायबरेली-जौनपुर की 2 लेनिंग का कार्य समय से पहले ही पूरा कर दिया। पीएनसी इन्फ्राटेक को मिला यह पिछले तीन महीनों में दूसरा बोनस है।
उधर बीएसई में पीएनसी इन्फ्राटेक का शेयर 170.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 170.15 रुपये पर खुलने के बाद ऊपर चढ़ा। करीब 10 बजे यह 3.65 रुपये या 2.14% की तेजी के साथ 174.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 मई 2018)
Add comment