देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने टेलीनॉर इंडिया (Telenor India) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
सभी जरूरी मंजूरियाँ मिलने के बाद एयरटेल और टेलीनॉर का सौदा पूरा हो गया है। अपने अगले कदम के रूप में एयरटेल सात सर्किलों में टेलीनॉर के संचालन का एकीकऱण शुरू करेगी। इन सर्किलों में आंध्र प्रदेश, बिहार महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी (पूर्व), यूपी (पश्चिम) और असम शामिल है। इसके साथ ही टेलीनॉर के सभी उपभोक्ता उसी सिम, उसी नंबर और योजना के साथ एयरटेल नेटवर्क से जुड़ जायेंगे।
गौरतलब है कि इन सातों में सर्किलों में एयरटेल कुल 43.4 मेगाहर्ट्ज प्राप्त करेगी। साथ ही इसके उपभोक्ताओं का आधार 33 करोड़ से अधिक का हो जायेगा। सकारात्मक खबर के बावजूद एयरटेल के शेयर में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।
बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 381.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 382.00 रुपये पर खुला। 388.80 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद करीब साढ़े 11 बजे यह 4.10 रुपये या 1.07% की मजबूती के साथ 385.60 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 15 मई 2018)
Add comment