कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के निदेशक मंडल की बैठक 19 मई को होने जा रही है।
उस बैठक में गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर या गैर-परिवर्तनीय तरजीही शेयर जारी करके पूँजी जुटाने पर विचार करेगा। इसके लिए बैंक शेयरधारकों के साथ ही नियामकों की भी मंजूरी लेगा।
7उधर बीएसई में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 1,281.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1,289.00 रुपये पर खुला औऱ शुरू में ही 1,295.35 रुपये तक चढ़ा। मगर 1,295.35 रुपये के स्तर से ही इसमें गिरावट आनी शुरू हो गयी। करीब सवा 3 बजे बैंक के शेयरों में 11.75 रुपये या 0.92% की कमजोरी के साथ 1,270.00 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 17 मई 2018)
Add comment