
वैश्विक वित्तीय सेवा प्रदाता मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) की फ्रांसीसी इकाई ने भारत की प्रमुख चीनी उत्पादक कंपनियों में से एक बलरामपुर चीनी (Balrampur Chini) के 11,45,583 शेयर बेच दिये।
मॉर्गन स्टेनली ने शुक्रवार को बलरामपुर चीनी के इन शेयरों को एनएसई पर 62.66 रुपये प्रति की दर से बेचा। वहीं केलिफोर्निया पब्लिक एम्प्लॉयज रिटायरमेंट सिस्टम (California Public Employees Retirement System) ने कल ही कंपनी के एनएसई पर 62.27 रुपये के भाव पर 12,85,254 शेयर खरीदे।
उधर बीएसई में बलरामपुर चीनी का शेयर शुकवार को 0.90 रुपये या 1.46% की मजबूती के साथ 62.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 182.50 रुपये और निचला स्तर 58.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 मई 2018)
Add comment