लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की सहायक कंपनी एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन (L&T Construction) के परिवहन इन्फ्रास्ट्रक्चर व्यापार को ढाका मास ट्रांजिट कंपनी (डीएमटीसी) से 3,191 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका ढाका मास रैपिड ट्रांजिट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (एमआरटी - लाइन 6) के इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल सिस्टम्स पैकेज के लिए प्राप्त हुआ है। लाइन 6 बांग्लादेश में मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का पहला मार्ग है। इस परियोजना को जापान से बांग्लादेश तक द्विपक्षीय सहायता के माध्यम से जापान अंतर्राष्ट्रीय निगम एजेंसी (जेआईसीए) द्वारा वित्त मुहैया किया जाता है।
दूसरी तरफ बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,338.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,341.40 रुपये पर खुला। सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव के बाद अंत में कंपनी का शेयर 5.15 रुपये या 0.38% की मजबूती के साथ 1,343.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 मई 2018)
Add comment