लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की सहायक कंपनी एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन (L&T Construction) के पानी और प्रदूषण उपचार विभाग को 5,704 करोड़ रुपये के दो ठेके मिले हैं।
कंपनी को यह ठेके नर्मदा वैली डेवलपमेंट ऑथोरिटी (मध्य प्रदेश सरकार) से इंदिरा सागर परियोजना - पार्वती चरण 1 और 2 तथा कालीसिंध चरण 1 माइक्रो लिफ्ट सिंचाई योजनाओं के कार्यान्वयन लिए मिले हैं। कंपनी को प्राप्त हुए यह दोनों दुहराव कार्य हैं।
उधर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,343.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,347.05 रुपये पर खुलने के बाद 1,363.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। साढ़े 10 बजे के करीब कंपनी का शेयर 15.20 रुपये या 1.13% की वृद्धि के साथ 1,359.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 मई 2018)
Add comment