लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 11.55% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
2017 की समान अवधि में 3,097.02 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने लगातार नौंवी तिमाही में बढ़त हासिल करते हुए 3,454.77 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इसी बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 36,827.99 करोड़ रुपये से 10.45% बढ़ कर 40,678.10 करोड़ रुपये रही। गौरतलब है कि देश की सबसे बड़ी निर्माण और इंजीनयरिंग कंपनी के तिमाही नतीजे जानकारों के अनुमान से बेहतर रहे।
लार्सन ऐंड टुब्रो के ठेके 5% बढ़ कर 49,560 करोड़ रुपये, एबिटा 5,011 करोड़ रुपये से 23% की वृद्धि होकर 5,390 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 11.9% के मुकाबले 13.2% हो गया। विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त आमदनी पर नजर डालें तो इन्फ्रा से कंपनी की आमदनी सालाना आधार पर 12% बढ़ कर 23,135.97 करोड़ रुपये, हेवी इंजीनियरिंग से 22% अधिक 1,183.46 करोड़ रुपये, विद्युत और स्वचालन से 5% अधिक 1,643.06 करोड़ रुपये और हाइड्रोकार्बन से 22% की वृद्धि के साथ 3,559.07 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा आईटी से प्राप्त आमदनी में 15%, वित्तीय क्षेत्र से 18%, विकास परियोजनाएं से कंपनी की आमदनी 7% अधिक रही।
उधर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,343.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,347.05 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर 1,383.80 रुपये और निचला स्तर 1,345.05 रुपये रहा। अंत में यह 33.80 रुपये या 2.52% की मजबूती के साथ 1,377.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 मई 2018)
Add comment