दूरसचार सेवा प्रदाता आइडिया सेल्युलर (Idea Cellular) ने 22 में से 15 टेलीकॉम सर्किलों में 4जी वोल्ट (4G VoLTE) सेवा शुरू कर दी है, जिनमें संबंधित क्षेत्रों के सभी जिला मुख्यालय शामिल हैं।
यह सर्किल 09 बड़े बाजारों में स्थित हैं, जिनमें मुम्बई, कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, यूपी पूर्व, यूपी पश्चिम, बिहार तथा झारखंड और राजस्थान शामिल हैं। किसी जीएसम प्रदाता द्वारा आइडिया का वोल्ट नेटवर्क सबसे बड़ा है, जो देश के 85% मोबाइल उपभोक्ता आधार को कवर करता है। इस महीने के शुरू में आइडिया ने महाराष्ट्र और गोवा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, तमिलनाडु तथा केरल में वोल्ट सेवा शुरू की थी।
दूसरी तरफ बीएसई में आइडिया सेल्युलर का शेयर 61.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 61.50 रुपये पर खुला है। मामूली वृद्धि के साथ शुरुआत के बाद इसमें और मजबूती आयी। करीब साढ़े 12 बजे आइडिया के शेयरों में 1.50 रुपये या 2.45% की तेजी के साथ 62.70 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 29 मई 2018)
Add comment