प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) ने अमेरिकी कंपनी वॉन्गडूडी (Wongdoody) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
वॉन्गडूडी एक पूर्ण-सेवा रचनात्मक और उपभोक्ता अंतर्दृष्टि एजेंसी है। 7.50 करोड़ डॉलर में हुए इस खरीदारी सौदे से इन्फोसिस के डिजिटल अनुभव सेवाओं पारिस्थितिक तंत्र में और सुधार होगा। उधर इस खबर का इन्फोसिस के शेयर पर कोई सकारात्मक असर पड़ता नहीं दिख रहा है।
बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 1,216.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,216.70 रुपये पर खुल कर शुरू में 1,229.00 रुपये तक चढ़ा। 11 बजे के करीब 1,207 रुपये के निचले स्तर से इसने वापसी की। इसके बाद साढ़े 12 बजे के आस-पास इन्फोसिस 2.65 रुपये या 0.22% की हल्की गिरावट के साथ 1,214.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 मई 2018)
Add comment