दूरसंचार सेवा प्रदाता आइडिया सेल्युलर (Idea Cellular) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी की नामंकन तथा पारिश्रमिक समिति ने मंगलवार को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना - 2006 औऱ कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना - 2013 के तहत 3,97,459 इक्विटी शेयर आवंटित किये। इसके साथ ही आइडिया सेल्युलर की चुकता शेयर पूँजी बढ़ कर 43,59,81,58,050 रुपये की हो गयी है।
दूसरी तरफ बीएसई में आइडिया सेल्युलर का शेयर 62.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 62.00 रुपये पर खुला। सत्र के बीच में उतार-चढ़ाव के बीच इसका ऊपरी स्तर 63.00 रुपये औऱ निचला स्तर 61.00 रुपये का रहा। अंत में यह 0.45 रुपये या 0.72% कमजोरी के साथ 61.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसके अलावा आइडिया के 52 हफ्तों का शिखर 118.00 रुपये और निचला स्तर 50.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 मई 2018)
Add comment