
सरकारी तेल-गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) के जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफे में सालाना आधार पर 36.3% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
2017 की जनवरी-मार्च तिमाही में 4,340.18 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में ओएनजीसी ने 5,915.12 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान ओएनजीसी की शुद्ध आमदनी 21,714.02 करोड़ रुपये से 10.4% की वृद्धि के साथ 23,969.83 करोड़ रुपये रही। सालाना आधार पर ही कंपनी का एबिटा 89.1% की वृद्धि के साथ 8,346.37 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 1,449 आधार अंक बढ़ कर 34.8% रहा। गौरतलब है कि आमदनी और मुनाफे में बढ़ोतरी के बावजूद ओएनजीसी के नतीजे जानकारों के अनुमान से कम बेहतर रहे हैं।
जनवरी-मार्च तिमाही में ओएनजीसी के कुल व्यय 6% घट कर 19,463 करोड़ रुपये रह गया। मगर साथ ही इसके कुल उत्पादन में भी गिरावट दर्ज की गयी। ओएनजीसी का कुल कच्चे तेल का उत्पादन 3% घट कर 62 लाख टन और गैस उत्पादन 2.2% के इजाफे के साथ 6 अरब घन मीटर (बीसीएम) रहा।
दूसरी तरफ बीएसई में 173.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले ओएनजीसी का शेयर आज 178.00 रुपये पर खुला है। सुबह 9.40 बजे यह 1.80 रुपये या 1.03% की बढ़त के साथ 175.75 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 31 मई 2018)
Add comment