दूरसंचार सेवा प्रदाता आइडिया सेल्युलर (Idea Cellular) ने अपने टावर कारोबार की बिकावाली पूरी कर ली है।
आइडिया सेल्युलर ने अपनी सहायक कंपनी आइडिया सेल्युलर इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज (Idea Cellular Infrastructure Services) द्वारा संचालित टावर व्यापार एटीसी टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर (ATC Telecom Infrastructure) को बेचा है। 4,000 करोड़ रुपये के बिकवाली सौदे में करीब 9,900 टावरों का हस्तांतरण किया गया है।
दूसरी तरफ बीएसई में शुक्रवार को आइडिया सेल्युलर का शेयर बिलकुल सपाट 61.65 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 118.00 रुपये और निचला स्तर 50.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 जून 2018)
Add comment