राजकोट, गुजरात में स्थित प्रमुख तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी अतुल ऑटो (Atul Auto) की मई बिक्री में वार्षिक आधार पर 25.09% की बढ़त हुई है।
कंपनी ने मई 2017 में 3,184 वाहनों के मुकाबले मई 2018 में 3,983 वाहन बेचे। वहीं अप्रैल-मई अवधि की बात करें तो कंपनी ने 6,721 वाहन बेचे, जो कि 2017 की समान अवधि में बिके 5,686 वाहनों की तुलना में 18.20% अधिक हैं।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में अतुल ऑटो का शेयर 2.20 रुपये या 0.52% मजबूत होकर 427.15 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 511.90 रुपये और निचला स्तर 346.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 जून 2018)
Add comment