देश की पाँचवीं सबसे बड़ी दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) ने अमेरिकी बाजार में एक नयी दवाई उतारी है।
ल्युपिन ने अमेरिका में मेथिलरगोनोवाइन मेलिएट गोलियाँ पेश की हैं, जो नोवार्तिस फार्मा की मेथरजिन के जेनेरिक समतुल्य है। इसका इस्तेमाल प्रसवोत्तर रक्तस्राव को नियंत्रित और रोकने के लिए किया जाता है। सकारात्मक खबर के बीच ल्युपिन के शेयर में करीब 1% से अधिक की मजबूती दिख रही है।
बीएसई में ल्युपिन का शेयर शुक्रवार को 763.10 रुपये पर बंद होकर आज 763.50 रुपये खुला और कारोबार के दौरान 779.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। सवा 3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 9.90 रुपये या 1.30% की तेजी के साथ 773.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,194.00 रुपये और निचला स्तर 723.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 जून 2018)
Add comment