
प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) का शेयर आज 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर छू कर बंद हुआ।
बीएसई में इन्फोसिस 1,235.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,238.00 रुपये पर खुला और सत्र के बीच में 1,257.00 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी भाव तक चढ़ा। अंत में इन्फोसिस का शेयर 15.20 रुपये या 1.23% की मजबूती के साथ 1,250.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। गौरतलब है कि 2018 में अब तक सेंसेक्स में 4% के मुकाबले इन्फोसिस ने 21% की बढ़त हासिल की है। वहीं चालू वित्त वर्ष के शुरुआती 2 महीनों में जहाँ सेंसेक्स 4.2% ऊपर चढ़ा है, वहीं इन्फोसिस ने 13% की मजबूती हासिल की है। (शेयर मंथन, 07 जून 2018)
Add comment