आज भारतीय तकनीकी कंपनी वकरांगी (Vakrangee) का शेयर 5% की तेजी के साथ ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया है।
बीएसई में वरकांगी का शेयर 34.05 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सीधे 35.75 रुपये के ऊपरी सर्किट पर खुला। सुबह सवा 11 बजे के आस-पास भी यह 1.70 रुपये या 4.99% की तेजी के साथ 35.75 रुपये के भाव पर चल रहा है। कंपनी ने 14 जून को होने वाली अपने निदेश समूह की बैठक का ऐलान किया है, जिसमें 31 मार्च 2018 को समाप्त तिमाही और वित्त वर्ष के वित्तीय नतीजों पर चर्चा और घोषणा की जायेगी। (शेयर मंथन, 08 जून 2018)
Add comment