दवा कंपनी सिप्ला (Cipla) ने अमेरिकी कंपनी एली लिली (Eli Lilly) के साथ करार किया है।
सिप्ला ने यह करार भारत में लिली की बेसलर (इंसुलिन ग्लार्गिन इंजेक्शन) का विपणन और वितरण करने के लिए किया है। इस समझौते के तहत सिप्ला लिली द्वारा निर्मित बेसलर का भारत में विपणन और वितरण करेगी। इस खबर का सिप्ला के शेयर पर काफी शानदार असर देखने को मिल रहा है।
उधर बीएसई में सिप्ला का शेयर 540.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 540.10 रुपये पर खुला और कारोबार के बीच में 557.40 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इसके बाद 1.20 बजे के आस-पास सिप्सा के शेयरों में 17.75 रुपये या 3.29% की तेजी के साथ 558.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 08 जून 2018)
Add comment