
मई 2017 के मुकाबले 2018 की समान अवधि में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की वैश्विक बिक्री में 24% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
जेगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) सहित टाटा मोटर्स ने मई में 1,07,343 इकाइयाँ बेचीं। इस दौरान टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों और टाटा देवू रेंज की वैश्विक थोक बिक्री 45% अधिक 40,989 इकाई रही। वहीं इसके यात्री वाहनों की बिक्री 14% बढ़ कर 66,354 इकाई रही।
उधर बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 305.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज यह 306.80 रुपये पर खुला और कारोबार के बीच में 315.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा। अंत मे यह 3.70 रुपये या 1.21% की तेजी के साथ 309 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। (शेयर मंथन, 08 जून 2018)
Add comment