
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) जून में ही 1,325 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली के लिए 12 खराब खातों (Bad Accounts) की नीलामी करेगा।
इन खातों या एनपीए के लिए ई-नीलामी 25 जून को होगी। इन 12 खातों में अंकित मेटल ऐंड पावर (690.08 करोड़ रुपये), मॉडर्न स्टील्स (122.61 करोड़ रुपये), गुड हेल्थ एग्रोटेक (109.14 करोड़ रुपये), अमित कॉटन (84.70 करोड़ रुपये) और इंड-स्विफ्ट (80.4 9 करोड़ रुपये) शामिल हैं। इसके अलावा बाकी खाते निखिल रिफाइनरीज (52.85 करोड़ रुपये), भास्कर श्रेची (51.48 करोड़ रुपये), श्री गणेश स्पंज (38.9 6 करोड़ रुपये), असीता पेपर (37.23 करोड़ रुपये), फोरेल लैब्स (22.86 करोड़ रुपये), कार्तिक एग्रो इंडस्ट्रीज (20.82 करोड़ रुपये) और अभिनंदन इंटेरेक्सिम (14.15 करोड़ रुपये) के हैं।
उधर बीएसई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर पर इस खबर का सकारात्मक असर पड़ा है। 272.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 273.70 रुपये पर खुल कर 278.25 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 12.50 बजे के आस-पास बैंक के शेयरों में 4.00 रुपये या 1.47% की बढ़ोतरी के साथ 276.70 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 11 जून 2018)
Add comment