लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की निर्माण इकाई एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन (L&T Construction) को 1,387 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन को प्राप्त कार्य के तहत अमरावती (आंध्र प्रदेश) में कृष्णा नदी पर 3.2 किमी, छह लेन प्रतिष्ठित पुल का डिजाइन और निर्माण करना है, जिसमें 2.72 किमी का एक सहायक पुल भी शामिल है। यह पुल विजयवाड़ा में पवित्रसंगमम और अमरावती में एन10 रोड को जोड़ेगा।
उधर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,342.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,350.00 रुपये पर खुल कर 1,358.00 रुपये तक चढ़ा है। साढ़े 11 बजे के करीब कंपनी का शेयर 9.65 रुपये या 0.72% की तेजी के साथ 1,352.25 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 जून 2018)
Add comment