
देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) ने अगले दो सालों में 1,000 डिजाइनरों को प्रशिक्षण देने के लिए एक समझौता किया है।
इन्फोसिस ने यह समझौता रोड आयलैंड स्कूल ऑफ डिजाइन (Rhode Island School of Design) के साथ किया है। इस भागीदारी का उद्देश्य इन्फोसिस में प्रमुख डिजाइनरों के निरंतर विकास को बढ़ावा देना है। अगले 2 सालों में इन्फोसिस विश्व भर में 1,000 डिजाइनर तैयार करेगी। इस लक्ष्य प्राप्ति के लिए कंपनी ने रोड आयलैंड स्कूल को चुना है।
उधर बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 1,245.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,259.00 रुपये पर खुल कर 1238.70 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। 12.55 बजे के आस-पास कंपनी का शेयर 10.35 रुपये या 10.40% की तेजी के साथ 87.60 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 जून 2018)
Add comment