प्रमुख दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) ने जापान की एक दवाई कंपनी निशी-एलकेओ (Nichi lko) के साथ करार किया है।
यह करार ल्युपिन की हाल ही में दायर की गयी बायोसिमिलर एटानेरसेप्ट (Etanercept) के जापान में वितरण, प्रसार और बिक्री के लिए किया गया है। एटानेरसेप्ट का विकास ल्युपिन की सहायक कंपनी ल्युपिन एटलांटिस और योशिंदो के संयुक्त उद्यम वाईएल बायोलॉजिक्स द्वारा किया गया है। निशी-एलकेओ जापान में इस दवा को फार्मास्यूटिकल्स ऐंड मेडिकल डिवाइसेड एजेंसी से मंजूरी मिलने के बाद करेगी।
उधर बीएसई में ल्युपिन का शेयर 910.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 911.00 रुपये पर खुल कर 887.75 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। 2.30 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 13.15 रुपये या 1.44% की गिरावट के साथ 897.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 जून 2018)
Add comment