दूरसंचार सेवा प्रदाता आइडिया सेल्युलर (Idea Cellular) के शेयर में आज 3% से अधिक की मजबूती आयी है।
आइडिया के शेयर में मजबूती वोडाफोन इंडिया (Vodafone India) के साथ विलय योजना को आज दूरसंचार विभाग की मंजूरी मिलने की संभावना की खबर से आयी है। इससे पहले 04 जून को विभाग ने कंपनी में विदेशी निवेश सीमा 67.5% से 100% तक बढ़ाने की मंजूरी दी थी।
उधर बीएसई में आइडिया सेल्युलर का शेयर 60.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 63.00 रुपये पर खुल कर 63.10 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। 3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 1.90 रुपये या 3.14% की बढ़त के साथ 62.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 जून 2018)
Add comment