
एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ (HDFC Standard Life) ने 6 लाख से अधिक इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने गुरुवार को कर्मचारियों द्वारा स्टॉक विकल्पों का इस्तेमाल किये जाने पर 10 रुपये प्रति वाले 6,04,454 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया। इसके साथ ही कंपनी की चुकता शेयर पूँजी 20,11,91,32,440 रुपये से बढ़ कर 20,12,51,76,970 रुपये की हो गयी है।
उधर बीएसई में एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ का शेयर 472.45 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 495.95 रुपये पर खुला। उठापटक भरे सत्र में यह अधिकतर लाल निशान में रहा। सत्र के अंत में कंपनी का शेयर 0.80 रुपये या 0.17% की गिरावट के साथ 471.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 जून 2018)
Add comment