खबरों के अनुसार आइडिया (Idea) और वोडाफोन (Vodafone) के विलय में देरी हो सकती है।
दोनों कंपनियों के विलय के लिए 30 जून निर्धारित की गयी थी, मगर दूरसंचार विभाग की नयी माँग के कारण यह टल सकती है। दूरसंचार विभाग के अनुसार वोडाफोन इंडिया ने अपनी सभी इकाइयों का एक कंपनी में विलय कर दिया है और कंपनी पर एकबारगी स्पेक्ट्रम शुल्क (ओटीएससी) संबंधित 4,700 करोड़ रुपये का बकाया है। ऐसे में दूरसंचार विभाग वोडा-आइडिया विलय से पहले बकाया राशि का भुगतान करने या फिर बैंक गारंटी प्रस्तुत करने की माँग करेगा। विभाग ने वोडाफोन से 6,678 करोड़ रुपये का ओटीएससी भुगतान करने को कहा था, जिसे कंपनी ने सुप्रीम में चुनौती दी थी। शीर्ष अदालत के फैसले के बाद इसने 2,000 करोड़ रुपये का ही भुगतान किया है।
दूसरी तरफ इस खबर का आइडिया के शेयर पर नकारात्मक असर पड़ता दिख रहा है। बीएसई में आइडिया का शेयर 60.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 60.05 रुपये पर खुला है। सुबह 10 बजे के करीब यह 3.05 रुपये या 5.04% की गिरावट के साथ 57.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 जून 2018)
Add comment