खबरों के अनुसार टाटा संस (Tata Sons) वोल्टास (Voltas) में हिस्सेदारी बेच सकती है।
टाटा संस वोल्टास में एक या अधिक किस्तों में ऑफर फोर सेल के जरिये 9% हिस्सा घटा सकती है। इस समय टाटा संस की वोल्टास में 26.6% हिस्सेदारी है। खबर है कि बिकावाली सौदे से प्राप्त पूँजी का इस्तेमाल रक्षा और एयरोस्पेस में निवेश के लिए किया जा सकता है।
उधर वोल्टास के शेयर ने आज कमजोर शुरुआत के बाद सानदार वापसी की है। बीएसई में वोल्टास का शेयर 513.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 512.80 रुपये पर खुल कर उपरोक्त खबर से 493.45 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 6.70 रुपये या 1.30% की बढ़त के साथ 520.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 675.00 रुपये और निचला स्तर 440.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 जून 2018)
Add comment