
खबर है कि बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने 6,000 करोड़ रुपये जुटाये की योजना बनायी है।
बैंक यह पूँजी विभिन्न माध्यमों से जुटा सकता है, जिनमें शेयरों को तरजीही आधार पर जारी, राइट्स इश्यू और फोलो-ऑन पब्लिक ऑफर शामिल है। इसके लिए बैंक का बोर्ड 13 जुलाई को होने वाली वार्षिक सामान्य बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी माँगेगा।
दूसरी तरफ आज बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर तक फिसला है। बीएसई में बैंक का शेयर 116.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 116.00 रुपये पर खुल कर उतार-चढ़ाव के बीच 115.20 रुपये के 52 हफ्तों के निचले स्तर तक फिसला। करीब 3 बजे बैंक के शेयरों में 0.40 रुपये या 0.34% की बढ़त के साथ 117.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 206.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 जून 2018)
Add comment