
सरकारी निर्माण कंपनी एनबीसीसी (NBCC) ने ओखला, नयी दिल्ली में 27,769 वर्ग फीट दफ्तर परिसर की जगह बेची है।
कंपनी ने बिकवाली सौदा बालमेर लॉरी (Balmer Lawrie) के साथ 83.31 करोड़ रुपये में किया है। इस जमीन की बिकवाली पर एनबीसीसी को करीब 55 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।
उधर बीएसई में एनबीसीसी का शेयर 73.80 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 73.00 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 70.10 रुपये के न्यूनतम भाव तक फिसला। कारोबार के अंत में एनबीसीसी का शेयर 0.80 रुपये या 1.08% की कमजोरी के साथ 73.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 जून 2018)
Add comment