प्रमुख दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) ने यूरोपियन एसोसिएशन ऑफ यूरोलॉजी (ईएयू) के साथ करार किया है।
ल्युपिन और ईएयू के बीच यह साझेदारी भारत में यूरोलॉजी (मूत्रविज्ञान) के विस्तार के लिए हुई है। इस साझेदारी के साथ ही ल्युपिन ईएयू के सबसे बड़े कार्यक्रम और विशेषज्ञों को पहली बार भारत में लायी है। ल्युपिन और ईएयू मिल कर सबसे पहले जुलाई में पाँच शहरों में भारतीय मूत्रविज्ञान समुदाय के लिए चिकित्सा संगोष्ठी का आयोजन करेंगे। इन शहरों में राजधानी दिल्ली के अलावा कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु और मुम्बई शामिल हैं।
दूसरी ओर बीएसई में शुक्रवार को ल्युपिन का शेयर 8.65 रुपये या 0.97% की मजबूती के साथ 903.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,176.00 रुपये और तलहटी 723.55 रुपये पर रही है। (शेयर मंथन, 30 जून 2018)
Add comment