भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स (Tata Motors) की जून बिक्री में साल दर साल आधार पर 54% की बढ़त हुई है।
जून 2017 में 36,836 इकाइयों की तुलना में 2018 की समान अवधि में कंपनी ने 56,773 इकाइयाँ बेचीं। इनमें घरेलू वाणिज्यिक वाहनों की बिकवाली 25,660 इकाई से 50% बढ़ कर 38,560 इकाई और यात्री वाहनों की बिक्री 63% अधिक 18,213 इकाई रही। इस दौरान कंपनी का निर्यात 3,504 इकाई से 50% बढ़ कर 5,246 इकाई हो गया। वहीं चालू वित्त की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री 1,00,141 इकाई से 64% की बढ़ोतरी के साथ 1,64,579 इकाई रही।
दूसरी तरफ बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 269.30 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 276.00 रुपये पर खुला है। सुबह साढ़े 9 बजे के आस-पास यह 4.60 रुपये या 1.71% की मजबूती के साथ 273.90 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 02 जुलाई 2018)
Add comment