
देना बैंक (Dena Bank) तीन कंपिनयों के 60.5 लाख शेयरों की बिकवाली करेगा।
इनमें एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (NSDL E-Governance Infrastructure) के 6.25 लाख शेयर, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी (National Securities Depository) की पहली लॉट में 2.25 लाख शेयर और दूसरी लॉट में 4 लाख शेयर तथा भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (Small Industries Development Bank of India) के 48 लाख शेयर शामिल हैं। इन सभी कंपनियों के शेयरों की मूल कीमत 10 रुपये है।
दूसरी तरफ बीएसई में देना बैंक का शेयर 15.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 15.70 रुपये पर खुला। मजबूत दायरे में रहते हुए 11.20 बजे के आस-पास देना बैंक के शेयरों में 0.45 रुपये या 2.99% की मजबूती के साथ 15.50 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2018)
Add comment