
साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में टाटा स्टील (Tata Steel) के घरेलू उत्पादन में 7.8% और बिक्री में 8% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
कंपनी ने घरेलू स्तर पर पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 29.4 लाख टन के मुकाबले 31.7 लाख टन का उत्पादन किया, जबकि 27.5 लाख टन की तुलना में 29.7 लाख टन की बिक्री की।
इसी बीच टाटा स्टील का यूरोपीय उत्पादन बेहतर संयंत्र क्षमता के सहारे 27.9 लाख टन के मुकाबले 28.1 लाख टन और बिक्री 24 लाख टन से हल्की बढ़त के साथ 24.3 लाख टन रही। वहीं दक्षिण-पूर्व में कंपनी कि बिक्री 6 लाख टन ही बरकरार रही, जबकि उत्पादन 5 लाख टन के मुकाबले 5.2 लाख टन रहा।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में टाटा स्टील का शेयर 0.65 रुपये या 0.12% की मामूली बढ़ोतरी के साथ 554.15 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 747.25 रुपये और निचला स्तर 512.31 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 जुलाई 2018)
Add comment