सीएट (CEAT) अपने प्रस्तावित तमिलनाडु संयंत्र में लॉरी, बस, कार तथा दोपहिया वाहनों के टायरों का उत्पादन करेगी।
प्रमुख टायर निर्माता कंपनी ने पिछले हफ्ते ही राज्य में नया विनिर्माण संयंत्र तैयार करने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ करार किया था। गौरतलब है कि सीएट का नया ग्रीनफील्ड संयंत्र 4,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जायेगा।
सीएट ने जानकारी दी थी कि इस संयंत्र की वार्षिक क्षमता लॉरी और बस के लिए 10 लाख टायर, दोपहिया वाहनों के लिए 1.7 करोड़ टायर और यात्री कारों के लिए 60 लाख की होगी।
दूसरी तरफ आज सीएट के शेयर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बीएसई में कंपनी का शेयर 1,314.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकबाले आज 1,311.00 रुपये पर खुला। करीब 10.35 बजे यह 7.55 रुपये या 0.57% की मजबूती के साथ 1,322.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 जुलाई 2018)
Add comment