प्रमुख दवाई कंपनी ल्युपिन (Lupin) के गोवा संयंत्र को यूके की दवा और स्वास्थ्य उत्पाद नियामक एजेंसी एमएचआरए (MHRA) ने हरी झंडी दिखा दी है।
एमएचआरए ने कंपनी के गोवा संयंत्र का मार्च 2018 में निरीक्षण किया था, जिसमें कोई गड़बड़ी सामने नहीं आयी। ल्युपिन ने कहा है कि गोवा संयंत्र के संबंध में यह परिणाम कंपनी के लिए सकारात्मक और उत्साहजनक संकेत है।
सकारात्मक खबर के बावजूद ल्युपिन का शेयर आज दबाव में है। 865.20 रुपये के मुकाबले 865.05 रुपये पर शुरुआत के बाद यह 838.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। 12 बजे करीब ल्युपिन के शेयरों में 21.00 रुपये या 2.43% की कमजोरी के साथ 844.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 16 जुलाई 2018)
Add comment