
इन्फोसिस (Infosys) की लोक कल्याण इकाई इन्फोसिस फाउंडेशन (Infosys Foundation) ने बेंगलुरु मेट्रो रेल निगम (Bangalore Metro Rail Corporation) के साथ करार किया है।
कंपनी ने यह करार इलेक्ट्रॉनिक सिटी में कोनाप्पना अग्रहारा पर एक स्टेशन के निर्माण के संबंध किया गया है। इन्फोसिस फाउंडेशन बेंगलुरु मेट्रो की विस्तार योजना के दूसरे चरण में आने वाले इस का रखरखाव अगले 30 वर्षों तक करेगी। 2 लाख वर्ग फीट में फैले इस स्टेशन का नाम इन्फोसिस फाउंडेशन - कोनाप्पना अग्रहारा रखा जायेगा।
दूसरी तरफ बीएसई में आज इन्फोसिस का शेयर शुरू से ही दबाव में है। बीएसई में पिछले बंद स्तर के मुकाबले इन्फोसिस का शेयर आज सपाट 1,322.40 रुपये पर ही खुला और सत्र के मध्य में 1,310.85 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। 2.50 बजे के करीब यह 7.15 रुपये या 0.54% की कमजोरी के साथ 1,315.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2018)
Add comment