प्रमुख दवाई कंपनी ल्युपिन (Lupin) को अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) से एक नयी दवा के लिए मंजूरी मिल गयी है।
ल्युपिन को टाडालाफिल गोलियों के लिए मंजूरी मिली है, जो कि एक अन्य दवा सियालिस का जेनेरिक संस्करण है। बता दें कि अप्रैल 2018 तक एक साल की अवधि के दौरान अमेरिका में टाडालाफिल गोलियों का व्यापार 194.92 करोड़ डॉलर का रहा था। इस दवा का इस्तेमाल सीधा दोष और पुरस्थ ग्रंथि में अतिवृद्धि के इलाज में किया जाता है।
उधर ल्युपिन के शेयर में आज कमजोरी आयी है। बीएसई में ल्युपिन का शेयर 809.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 812.00 रुपये पर खुला। लाल रेखा के आस-पास रहने के बाद साढ़े 11 बजे इसमें कमजोरी आनी शुरू हुई और पौने 3 बजे इसने एक डुबकी लगायी। अंत में यह 12.80 रुपये या 1.58% की कमजोरी के साथ 797.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2018)
Add comment