जोरदार वित्तीय नतीजों से आज टायर निर्माता कंपनी सीएट (Ceat) के शेयर में 7.5% से ज्यादा की मजबूती आयी।
साल दर साल आधार पर 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में सीएट (Ceat) के मुनाफे में 5,114.6% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई। 2017 की इसी तिमाही में 1.37 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 71.44 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,495.72 करोड़ रुपये की तुलना में 16.9% अधिक 1,706.33 करोड़ रुपये रही। मुनाफे में जोरदार वृद्धि से सीएट की प्रति शेयर आय भी 0.40% के मुकाबले 4,352.5% अधिक 17.81 रुपये हो गयी।
सीएट के मुनाफे में कंपनी द्वारा किये गये लागत नियंत्रण उपायों से काफी बढ़ोतरी हुई। इस दौरान कंपनी के कुल व्यय 1,636.14 करोड़ रुपये से घट कर 1,596.88 करोड़ रुपये के रह गये। वहीं कंपनी का एबिटा 221.7% बढ़ कर 175.82 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 656 आधार अंक अधिक 10.3% रहा।
उधर बीएसई में सीएट 1,260.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,274.70 रुपये पर खुला। वित्तीय नतीजों की घोषणा के बाद यह 1,380.60 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में सीएट का शेयर 95.50 रुपये या 7.58% की मजबूती के साथ 1,356.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2018)
Add comment