
वर्ष दर वर्ष आधार पर ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) के अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में 13% की वृद्धि दर्ज की गयी है।
पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 118.42 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 133.82 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। साथ ही कंपनी की कुल आमदनी 401.3 करोड़ रुपये से 8.6% की बढ़त के साथ 435.8 करोड़ रुपये रही। इसमें ब्रोक्रेज आमदनी 1.3% अधिक 229.8 करोड़ रुपये और ब्याज तथा अन्य परिचालन आमदनी 31.2% अधिक 467.4 करोड़ रुपये रही।
सालाना आधार पर ही आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की औसत म्यूचुअल फंड एसेट अंडर मैनेजमेंट 226.3 अरब रुपये के मुकाबले 348 अरब रुपये रही। कंपनी की एयूएम 20% की बाजार वृद्धि दर के मुकाबले 31% बढ़ी। इस बीच कंपनी की तिमाही वितरण आमदनी 17% अधिक 116 करोड़ रुपये रही, जिसमें म्यूचुअल फंड का योगदान 61% से बढ़ कर 66% रहा।
बीएसई में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के शेयर पर परिणामों का कोई प्रभाव नहीं दिखा है। कंपनी का शेयर 312.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 305.00 रुपये पर खुलने के बाद 302.50 रुपये के भाव तक फिसला है। करीब सवा 11 बजे आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का शेयर 4.05 रुपये या 1.29% की गिरावट के साथ 308.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2018)
Add comment