खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें लार्सन ऐंड टुब्रो, हीरो मोटोकॉर्प, भारती इन्फ्राटेल, भारती एयरटेल, आईटीसी, मारुति सुजुकी और यस बैंक शामिल हैं।
तिमाही नतीजे आज - भारती एयरटेल, बायोकॉन, डॉ रेड्डीज, आईटीसी, मारुति सुजुकी, यस बैंक, सीईएससी, भारत फाइनेंशियल, कोलगेट पामोलिव, फोर्स मोटर्स, टाटा पावर, टाटा मेटालिक्स और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस
लार्सन ऐंड टुब्रो - तिमाही मुनाफा 36.1% बढ़ कर 1,215 करोड़ रुपये रहा।
हीरो मोटोकॉर्प - सालाना आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में 0.5% घट कर कंपनी का मुनाफा 909.2 करोड़ रुपये रहा।
भारती इन्फ्राटेल - कंपनी का शुद्ध लाभ 606 करोड़ रुपये से बढ़ कर 638 करोड़ रुपये रहा।
अंबुजा सीमेंट्स - तिमाही मुनाफे में 27.2% और आमदनी में 5.7% की बढ़त हुई।
केनरा बैंक - तिमाही शुद्ध लाभ 11.7% बढ़ कर 281.5 करोड़ रुपये रहा।
आईआरबी इन्फ्रा - आईआरबी इन्फ्रा का मुनाफा 5.2% अधिक 250.1 करोड़ रुपये रहा।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक ने स्पष्ट किया कि एसएफआईओ की ओर से कोई संदेश नहीं मिला है।
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स - बैंक ने इंटर-क्रेडिटर समझौता किया।
जेएसडब्ल्यू स्टील - कंपनी ने ऐफर्पी की 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया।
ऐम्टेक ऑटो - ऐम्टेक ऑटो की लिबर्टी हाउस के लिए बोली को एनसीएलटी ने मंजूरी दी।
रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन - बोर्ड ने ऋण के जरिये 70,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2018)
Add comment