लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 43.14% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
2017 की समान अवधि में 1,028 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 1,472 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इसी बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 23,989.79 करोड़ रुपये से 18.8% बढ़ कर 28,283.45 करोड़ रुपये रही। गौरतलब है कि देश की सबसे बड़ी निर्माण और इंजीनयरिंग कंपनी के तिमाही नतीजे जानकारों के अनुमानों के अनुसार रहे हैं।
इसके अलावा लार्सन ऐंड टुब्रो का एबिटा 40.4% की बढ़त के साथ 2,913.27 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 158 आधार अंक अधिक 10.3% हो गया। अप्रैल-जून में वर्ष दर वर्ष आधार पर लार्सन ऐंड टुब्रो ने 37% अधिक 361.42 अरब रुपये के ठेके प्राप्त किये। इनमें विदेशों से प्राप्त कार्य 26% अधिक 94.04 अरब रुपये और इन्फ्रा में 16% अधिक 193.95 करोड़ रुपये के ठेके शामिल हैं।
वहीं कंपनी की आईटी और प्रौद्योगिकी सेवा में आमदनी 31% की बढ़त के साथ 3,324 करोड़ रुपये और वित्तीय सेवा आमदनी 33% की बढ़त के साथ 3,058 करोड़ रुपये रही।
हालाँकि बेहतर नतीजों के बावजूद आज लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर में कमजोरी दिख रही है। बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,320.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,339.00 रुपये पर खुला। करीब 12.10 बजे यह 17.95 रुपये या 1.36% की कमजोरी के साथ 1,302.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2018)
Add comment