
पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में यस बैंक (Yes Bank) के शुद्ध लाभ में 30.5% की बढ़ोतरी हुई।
कंपनी का मुनाफा 965.52 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,260.4 करोड़ रुपये रहा। इसी बीच बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 22.7% बढ़ कर 2,219.1 करोड़ रुपये, कुल शुद्ध आमदनी 2,941.1 करोड़ रुपये से 33.1% अधिक 3,913.3 करोड़ रुपये और गैर-ब्याज आमदनी 49.6% की बढ़ोतरी के साथ 1,694.1 करोड़ रुपये रही। हालाँकि यस बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.7% के मुकाबले 3.3% रह गया। साल दर साल आधार पर ही यस बैंक का ऑपरेटिंग लाभ 44% अधिक 2,454.7 करोड़ रुपये एडवांस 53.4% बढ़ कर 2,14,720.1 करोड़ रुपये के रहे।
इस दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए अनुपात 0.39% से बढ़ कर 0.59%, प्रावधान कवरेज अनुपात (पीसीआर) 60% से सुधर कर 55.3% और सीएएसए अनुपात 36.8% के मुकाबले 35.1% रह गया।
हालाँकि आमदनी और मुनाफे में बढ़त के बावजूद यस बैंक के शेयर में कमजोरी दर्ज की गयी है। बीएसई में बैंक का शेयर 383.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 385.90 रुपये पर खुला। लाल रेखा के आस-पास कारोबार करते हुए करीब 1.30 बजे इस शेयर में गिरावट दर्ज की गयी, जिससे यह 358.75 रुपये के निचले भाव तक गिरा। सत्र के अंतिम मिनटों में बैंक के शेयरो में 15.30 रुपये या 3.99% की गिरावट के साथ 368.15 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2018)
Add comment