प्रमुख एल्युमीनियम कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) की अमेरिका में स्थित सहायक कंपनी नोवेलिस (Novelis) एल्युमीनियम उत्पादक ऐलेरिस (Aleris) को 2.58 अरब डॉलर में खरीदेगी।
नोवेलिस अमेरिका की ऐलेरिस के 13 उत्पादन संयंत्रों का अधिग्रहण करेगी, जो उत्तर अमेरिका, एशिया और यूरोप में स्थित हैं। करार में हिंडाल्को या नोवेलिस द्वारा कोई इक्विटी जारी नहीं की जायेगी।
इस खबर का हिंडाल्को के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ा है। बीएसई में 206.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 207.45 रुपये पर शुरुआत के बाद यह 220.35 रुपये तक चढ़ा है। साढ़े 12 बजे के आस-पास यह 7.25 रुपये या 3.51% की तेजी के साथ 213.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2018)
Add comment