दूरसंचार विभाग द्वारा वोडाफोन (Vodafone) के साथ प्रस्तावित विलय को हरी झंडी दिखाये जाने का असर आज आइडिया (Idea) के शेयर पर साफ दिख रहा है।
बीएसई में 56.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज आइडिया का शेयर 58.05 रुपये पर खुला और शुरू में ही 60.90 रुपय के ऊपरी भाव तक चढ़ा। साढ़े 12 बजे के आस-पास आइडिया के शेयरों में 0.95 रुपये या 1.67% की तेजी के साथ 57.90 रुपये पर कारोबार हो रहा है।
गौरतलब है कि वोडा-आइडिया के विलय के बाद बनने वाली नयी कंपनी की बाजार हिस्सेदारी लगभग 35% होगी, जो एयरटेल को पछाड़ कर इस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी बनेगी। इसके उपभोक्ताओं की संख्या करीब 43 करोड़ होगी। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2018)
Add comment