
2018 की अप्रैल-जून तिमाही में साल दर साल आधार पर विद्युत उपयोगिता कंपनी पावर ग्रिड (Power Grid) ने 9.2% की बढ़ोतरी के साथ 2,240.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
इसके मुकाबले पिछले साल की समान तिमाही में पावर ग्रिड 2,052.4 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। इस अवधि में कंपनी की शुद्ध आमदनी भी 7,181.3 करोड़ रुपये से 13.2% की बढ़ोतरी के साथ 8,127.1 करोड़ रुपये रही। पावर ग्रिड की वितरण आमदनी (बिजली नियामक सीईआरसी द्वारा जारी अंतिम टैरिफ आदेश के अनुसार) 5,538.85 करोड़ रुपये से 8.86% बढ़ कर 6,029.65 करोड़ रुपये और दूरसंचार आमदनी 157.66 करोड़ रुपये से 21.31% अधिक 191.26 करोड़ रुपये रही।
वहीं पावर ग्रिड का एबिटा 11.7% की वृद्धि के साथ 6,927 करोड़ रुपये रहा, जबकि एबिटा मार्जिन 111 आधार अंक घट कर 85.2% रह गया। कंपनी की कंसल्टेंसी आमदनी भी 28.3% घट कर 152 करोड़ रुपये रही।
दूसरी ओर बीएसई में पावर ग्रिड का शेयर 182.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 184.00 रुपये पर खुला और शुरू में कमजोरी के कारण 180.35 रुपये तक फिसल गया। सवा 11 बजे के करीब यह 0.10 रुपये या 0.05% की मामूली बढ़त के साथ 182.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथ, 01 अगस्त 2018)
Add comment