
साल दर साल आधार पर प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की जुलाई बिक्री में 9% बढ़त दर्ज की गयी।
हीरो मोटोक़ॉर्प ने जुलाई 2017 में 6,23,269 इकाइयों की तुलना में 2018 के समान महीने में 6,79,862 इकाइयाँ बेचीं। कंपनी के लोकप्रिय मोटरसाइकिल और स्कूटर ब्रांड की अच्छी माँग से इसकी बिक्री बढ़ी है।
बेहतर बिक्री आँकड़ों के बावजूद हीरो मोटोकॉर्प का शेयर शुरुआती कारोबार में दबाव में दिख रहा है। बीएसई में 3,272.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 3,282.00 रुपये पर शुरुआत के बाद इसमें गिरावट आयी है। सुबह साढ़े 9 बजे के करीब 32.75 रुपये या 1.00% की कमजोरी के साथ यह 3,239.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2018)
Add comment