निजी क्षेत्र के डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने अपनी मौजूदा एमसीएलआर (MCLR) में 10 आधार अंकों की वृद्धि करने का निर्णय लिया है।
बैंक की एमसीएलआर (निधि आधारित ऋण दर की सीमांत लागत) ओवर्नाइट के लिए 8.60% के मुकाबले 8.70%, एक महीने के लिए 8.70% से बढ़ कर 8.80%, तीन महीनों के लिए 8.75% की तुलना में 8.85%, 6 महीनों के लिए 9.20% के मुकाबले अब 9.30% और एक साल पर 9.97% के बजाय 10.07% होगी। कल आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 25 आधार अंकों की वृद्धि किये जाने के बाद बैंक ने एमसीएलआर बढ़ायी है।
उधर बीएसई में डीसीबी बैंक का शेयर 165.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 164.00 रुपये पर खुला। लगभग पूरे सत्र के दौरान लाल निशान में रहने के बाद अंत में बैक का शेयर 4.30 रुपये या 2.59% की कमजोरी के साथ 161.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2018)
Add comment