
सरकारी तेल-गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) के अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में सालाना आधार पर 58.1% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
2017 की अप्रैल-जून तिमाही में 3,884.73 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में ओएनजीसी ने 6,143.88 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान ओएनजीसी की शुद्ध आमदनी 19,073.54 करोड़ रुपये से 42.7% की वृद्धि के साथ 27,212.83 करोड़ रुपये रही। हालाँकि मुनाफे और आमदनी में शानदार वृद्धि के बावजूद ओएनजीसी के नतीजे जानकारों के अनुमान से कमजोर रहे हैं।
सालाना आधार पर ही कंपनी का एबिटा 54.9% की वृद्धि के साथ 13,592.70 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 395 आधार अंक बढ़ कर 50% रहा। वहीं ओएनजीसी की कच्चे तेल के लिए शुद्ध प्राप्ति 47.6% की बढ़त के साथ 71.48 डॉलर प्रति बैरल रही।
हालाँकि तिमाही के दौरान ओएनजीसी के कुल उत्पादन कच्चे तेल उत्पादन में गिरावट दर्ज की गयी। ओएनजीसी का कुल कच्चे तेल का उत्पादन 3.5% घट कर 6.217 मिलियन मीट्रिक टन रह गया, जबकि गैस उत्पादन 3.2% के इजाफे के साथ 6.193 अरब घन मीटर (बीसीएम) रहा।
उधर बीएसई में ओएनजीसी का शेयर 166.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 170.45 रुपये पर खुला है। मजबूत शुरुआत के बाद यह करीब पौने 10 बजे 2.20 रुपये या 1.33% की मजबूती के साथ 168.20 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2018)
Add comment