
प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता टीसीएस (TCS) को शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी ने शेयरों की वापस खरीद (Buyback) के लिए डाक मतपत्र और ई-वोटिंग के जरिये अपने शेयरधारकों की मंजूरी माँगी थी। परिणामस्वरूप टीसीएस को शेयरों की वापस खरीद के लिए जरूरी बहुमत के साथ शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी।
इसके बाद बीएसई में टीसीएस का शेयर आज बढ़ोतरी के साथ खुला है। 1,977.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले टीसीएस के शेयर ने 1,998.00 रुपये पर शुरआत की है। सुबह 9.20 बजे यह 15.40 रुपये या 0.78% की मजबूती के साथ 1,992.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2018)
Add comment